एक रुपए में करें आवेदन, 25 रुपए में बनेगा पीवीसी वोटर कार्ड

वोटर कार्ड में संशोधन व नया कार्ड बनवाने के लिए लोगों को अब बीएलओ, बीआरसी और निर्वाचन कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मतदाता पहचान पत्र बनवाने व पीवीसी कार्ड में तब्दील कराने के अलावा प्रिंट निकलवाने की सुविधा अब शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में कर दी गई है। किसी भी आवेदन कर्ता के लिए अब एक रुपए आवेदन शुल्क व पच्चीस रुपए कार्ड बनवाने का शुल्क तय किया गया है।
भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित सीएससी में सरकार की योजनाओं से अवगत कराया जाता था। लेकिन लोगों को वोटर कार्ड संबंधी परेशानी से निजात दिलाने के लिए अब शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सीएससी में वोटर संबंधी कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है। पहले चरण में 36 केंद्रों का चयन किया गया है। इन केंद्रों को नया मतदाता पहचान पत्र बनाने, कार्ड में संशोधन कराने के अलावा पीवीसी कार्ड को बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। इन केंद्रों पर आवेदन करने वाले व्यक्ति से एक रुपए का शुल्क लिया जाएगा। आवेदन के बाद संबंधित विधान सभा के एआरओ द्वारा सत्यापन के बाद सीएससी केंद्र पर पच्चीस रुपए का शुल्क अदा करने के बाद पीवीसी कार्ड को बनाया जाएगा।
इस संबंध में सीएससी जिला प्रबंधक जुबैर अहमद ने बताया कि सरकार द्वारा सीएसी केंद्रों पर भी वोटर संबंधी कार्य को शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में 36 केंद्रों का चयन किया गया है। यह सुविधा लोगों के लिए काफी लाभकारी साबित होगी।