एटीएम हैकर की निशानदेही पर पकड़े गए आधा दर्जन युवक

उरई(जालौन): जालौन जिले के कालपी क्षेत्र के कुछ युवाओं ने अतिशीघ्र धन कमाने का शार्टकट रास्ता खोज निकाला है जिसमें उन्होंने एटीएम मशीन को भी धोखा दे दिया है। सूत्रों की मानें तो इन मास्टर माइंड युवाओं ने अपने हुनर का कई प्रांतों तक इस्तेमाल किया है और बराबर कर रहे हैं और भारी मात्रा में धन कमाया है।

आलम यह है कि कुछ समय पहले तक इन युवाओं की साइकिल तक खरीदने की औकात नहीं  थी और आज कइयों के पास चारपहिया गाडिय़ों से लेकर दो दो लाख कीमत की मोटरसाइकिलें तक हैं। इनकी देखादेखी बड़ी संख्या में युवा इस कारोबार में कूद पड़े हैं जिसका उदाहरण एक बार फिर सामने आ गया है कि गुजरात में स्थानीय पुलिस औऱ एसटीएफ ने एटीएम हैक करते हुए महेवा ब्लाक के ग्राम देवकली थाना कालपी निवासी पूरन पुत्र उदय सिंह को लाखों रुपए निकासी करते पकड़ लिया है। इसके बाद जब उससे सख्ती से पूछा गया तो उसकेबताने पर गांव आई पुलिस ने आधा दर्जन अन्य युवकों को पकड़ा। इनमें दीपक पुत्र रामबाबू तथा देवा पुत्र रामौतार को पुलिस अपने साथ ले गई। बाकी लोगों को कालपी पुलिस के हवाले कर दिया है। क्षेत्र के हीरापुर, मैनुपुर, देवकली, धमना, लमसर, तिरही के अलावा नगर के मोहल्ला गणेशगंज के अलावा चर्चित मोहल्ला आलमपुर के युवा एटीएम को धोखा देने के कारोबार में कूद पड़े हैं। बैंकिंग सूत्रों की मानें तो इन युवाओं ने अपने हुनर का इस्तेमाल कर बैंकों को दिवालिया कर दिया है लेकिन कुछ माह पहले इन युवकों पर पुलिस की नजर थी तब लोगो को ये एहसास होने लगा था कि अब इस कारोबार में लगे युवाओं के दिन लद गए हैं और अब वह पुलिस की रडार पर हैं जिसकी बानगी समय समय पर देखने को मिल जाती है जब कानपुर की स्वाट टीम तथा मूसानगर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एटीएम हैक कर धन निकासी कर भाग रहे नगर के युवकों को एक नई बिना नंबर की बोलेरो सहित लंबी घेराबंदी के बाद पकड़ लिया था। इस दौरान उनके तीन साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले थे जिनकी तलास में स्वाट टीम के सब इंस्पेक्टर माया यादव की टीम लगातार नगर के मोहल्ला आलमपुर में दबिश दे रही थी लेकिन सदिग्ध उनके हत्थे नहीं चढ़े थे। इसके बाद जनपद की एसओजी टीम ने भी आधा दर्जन एटीएम हैकरों को राजघाट से पकड़ा था जिनके पास से पुलिस को कई एटीएम कार्ड सहित कैश बरामद हुआ था लेकिन कोई ठोस सबूत न होने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया था। उन्होंने पुलिसिया पूछताछ में क्षेत्र के कई दर्जन युवाओं के नाम बताए थे लेकिन नाम सार्वजनिक हो जाने से उक्त युवक भूमिगत हो गए। कोरोना की वजह से युवक अपने अपने गांवों में आ गए और अब पेटीएम से रुपए निकालना शुरू कर दिया है। जो एक दिन में दस हजार तक का कार्य कर लेते हैं लेकिन जब से हीरापुर गांव के बाद अब देवकली निवासी युवक मय रुपए के पकड़े हैं तब से एक बार फिर क्षेत्र कई युवक भूमिगत हो गए हैं और अब इन पर पुलिस की नजर टेढ़ी है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126