एट पुलिस ने दबोचे एक दर्जन से अधिक जुआरी
उरई(जालौन): जनपद जालौन के एट में खेत पर झुंड बनाकर जुआ खेल रहे जुआरियों की घेराबंदी करके पुलिस ने एक दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो जुआरी भागने में सफल हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। एट थाना क्षेत्र के ग्राम पिंडारी में डाइट के पीछे बने बगीचे में झुंड बनाकर जुआ खेल रहे कृष्णकांत राजपूत, कोमल सिंह, अरुण कुमार, अनुज कुमार, संतोष कुमार, गजेंद्र, अशोक कुमार, अनिल कुमार, अशोक कुमार, अखिलेश कुमार, आलोक सक्सेना, आलोक राजपूत, रामकिशोर राजपूत, प्रशांत पटेल, मंगली, रूपकिशोर राजपूत निवासीगण पिंडारी थाना एट को घेराबंदी करके गिरफ्तार किया। वहीं दो जुआरी भागने में सफल हुए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए जुआरियों की जामातलाशी व मालफड़ से पच्चीस हजार आठ सौ रुपए व ताश की गड्डी बरामद की गई। एट थानाध्यक्ष कमलेश कुमार का कहना है कि काफी दिनों से ग्राम पिंडारी में जुआ खेलने की शिकायतें मिल रही थी जिस पर एट थाना में तैनात चौकी प्रभारी शीलवंत सिंह, दरोगा सर्वेश कुमार, हमराही अनुज यादव, भानु यादव भारी फोर्स के साथ घेराबंदी करके जुआरियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हो रहे चोरीछिपे जुए की धरपकड़ जारी रहेगी। किसी भी सूरत में जुए के फड़ नहीं लगने दिए जाएंगे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 88879631