एडीएम, एसडीएम बडे हैं या थानेदार ?

अधिकारियों को मुंह चिढाता सरकारी हैण्डपंप डला सबमर्सिबल

कुठौन्द एसओ अरूण तिवारी ने कूडे मे फैंका एडीएम, एसडीएम का सरकारी हैण्डपंप मे डला दबंग का सबमर्सिबल हटवाने का आदेश
आम आदमी के हितैषी कडक एसडीएम गुलाब सिंह ने दिया अल्टीमेटम.
हटवाकर रहूंगा अवैध सबमर्सिबल, की जाएगी कठोर कार्रवाई
उरई(जालौन): जनपद के कुठौन्द थाना क्ष्ेात्र के ग्राम पीपरी के अन्नी बाजपेई ने घर के पास लगे सरकारी हैण्डपंप मे अपनी दबंगई के बल पर निजी सबमर्सिबल लगा रखा है। यही नही दबंग अन्नी जिसे ग्राम प्रधान का जोडी दार बताया जाता है। उसने न सिर्फ अवैध ढंग से सबमर्सिबल लगा रखा है और किसी भी जरूरतमंद मोहल्लेवासी को वह और उसकी पत्नी पानी भी नही भरने देते तथा मारपीट और गाली गलौज करके भगा देते। पीडित ग्रामीणों की दबंग अन्नी के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत भी नही पडती। पीडित रामरानी एक शिकायती पत्र चार सितंबर को एडीएम प्रमिल कुमार तथा एसडीएम जालौन गुलाब सिंह को दिया था। जिस पर उक्त दोनो आलाधिकारियों ने थानाध्यक्ष कुठौन्द अरूण तिवारी को तत्काल मौके पर जाकर सरकारी हैण्डपंप मे से सबमर्सिबल हटवाने का लिखित आदेश दिया था। किन्तु अभिमानी थानाध्यक्ष जो अन्नी बाजपेई को खुला संरक्षण दिये हुए है उसमे किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नही की। उल्टे दबंग अन्नी को सह और दे दी। जिस कारण दबंग और उसके साथी पानी भरने आने वालों को मारपीट कर भगाने का काम कर रहे हैै। यह जानकारी जब दोबारा जाकर पीडित पक्ष ने एसडीएम जालौन गुलाब सिंह को दी। तो उन्होने पीडित पक्ष को किसी भी दशा मे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और दायित्व के प्रति समर्पित एसडीएम ने पीडितो से यह भी कहा कि यदि कार्रवाई न हो तो मुझे फोन कर बताया फिर मै स्वयं मौके पर आकर कठोर कार्रवाई करूंगा।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126