एमपी के लोग यूपी से खरीदते हैं तेल:सिर्फ 3 किलोमीटर में पेट्रोल 13.09 और डीजल 5.18 रुपए हो जाता है महंगा

झांसी: में कई जगह मध्यप्रदेश की सीमा लगती है। अगर आप दोनों प्रदेशों के लोगों से मिलेंगे, तो कोई अंतर नहीं दिखेगा। लेकिन पेट्रोल पंप पर गए, तो जरूर लगेगा कि एमपी में हैं या यूपी में। क्योंकि यूपी की तुलना में एमपी में पेट्रोल 13.09 और डीजल 5.18 रुपए महंगा है।
ऐसे में एमपी बॉर्डर पर बसे गांव के लोग 3-4 किलोमीटर दूर यूपी बॉर्डर के पंपों से पेट्रोल- डीजल खरीदते हैं। हालांकि पहले कोई अंतर नहीं था। लेकिन कुछ सालों से कीमतों में अंतर आ गया। लगातार कीमतों में अंतर बढ़ रहा है। इसीलिए अब लोगों ने एमपी बॉर्डर के पंपों पर जाना बंद कर दिया है। अब हालत यह है कि कुछ पंप बंद हो गए और कुछ बंद होने वाले हैं।
सेल घटने पर बंद करना पड़ा पंप
झांसी से करीब 17 किलोमीटर दूर यूपी बॉर्डर पर उन्नाव बालाजी गांव एमपी के दतिया जिले का हिस्सा है। दतिया रोड पर थाने के पास एचपी कंपनी का पेट्रोल पंप था। मालिक सतेंद्र ठाकुर बताते हैं कि करीब 10 साल पहले पंप खोला तो कीमतों में कोई अंतर नहीं था। कुछ साल बाद पैसों और फिर रुपए में अंतर आ गया। इसके के बाद लोगों ने पंप पर आना कम कर दिया। कुछ साल पहले करीब 3 किलोमीटर दूर यूपी बॉर्डर के कोट गांव में पंप खुल गया। तब से सेल एकदम घट गई। इसलिए डेढ़ साल पहले मैंने पंप बंद कर दिया।
यूपी बॉर्डर के पेट्रोल पंपों पर सेल बढ़ी
उन्नाव निवासी अमूल सिंह यादव किसान सेवा केंद्र के पेट्रोल पंप पर डीजल लेने कोट गांव आए थे। उन्होंने बताया कि खेती के लिए काफी डीजल की जरूरत पड़ती है। एमपी में तेल महंगा है। इसलिए यूपी बॉर्डर से लेने आते हैं। रविवार को 70 लीटर डीजल खरीदा। अगर ये डीजल एमपी से लेते तो 350 से 400 रुपए ज्यादा देने पड़ते। डीजल के रेट पहले ही आसमान छू रहे हैं। खेती करना मुश्किल है। दोनों राज्यों में एक ही रेट होना चाहिए।
पंप के मैनेजर सुरेंद्र यादव बताते हैं कि एमपी बॉर्डर के गांवों के सारे लोग पेट्रोल-डीजल लेने आते हैं। केन में भी तेल लेकर जाते हैं। इन दिनों औसतन डीजल 15 हजार लीटर और पेट्रोल 3 हजार लीटर सेल हो रहा है।
यूपी से डीजल-पेट्रोल लेकर दुकानों पर बेचते हैं लोग
एमपी में रेट 12 रुपए कम होने के बाद भी पेट्रोल की कीमत करीब 107 रुपए है। कुछ गांव यूपी बॉर्डर से थोड़े दूर हैं। वहां से कुछ दुकानदार यूपी बॉर्डर के पंपों से डीजल-पेट्रोल केन में ले जाते हैं। फिर इसे बेचते हैं। कुछ एमपी के पंपों से भी सस्ते रेट में पेट्रोल बेचते हैं। जबकि कुछ एक लीटर पेट्रोल के 110 रुपए तक लेते हैं। लोग भी बेहिचक तेल ले लेते हैं, क्योंकि उनको गांव में ही पंप की कीमत पर तेल मिल जाता है।
झांसी के कोट गांव में डीजल-पेट्रोल के रेट
तेलपहलेअब
डीजल98.4486.33
पेट्रोल106.4694.84
मध्य प्रदेश के दतिया में रेट
तेल
पहले
अब
डीजल
108.32
91.51
पेट्रोल
119.83
107.93
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126