एसपी की पुलिस लाइन में हुई भावभीनी विदाई

उरई। एसपी डा0 सतीश कुमार का सिर्फ नौ माह के भीतर अचानक जिले से लखनऊ स्थानान्तरण हो जाने पर गमगीन पुलिस कर्मियों ने आज पुलिस लाइन में उन्हें भावभीनी विदाई दी। एसपी सतीश कुमार ने अपने विभागीय अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को यह स्पष्ट रूप से निर्देष दे दिया था कि कोरोना काल चल रहा है। इसलिए उनकी विदाई का कोई भव्य समारोह न किया जाए। एसपी डा0 सतीश कुमार ने पुलिस कर्मियों से विनम्रता पूर्वक यह भी कह दिया था कि कोरोना के समय वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा फूल मालाएं और बुके की पेशकश न करें।
उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से पुलिसकर्मी से केवल फूलों का एक बुके लिया तथा समाजसेवी और पत्रकारों की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इसके बाद एसपी की विदाई का परंपरागत कार्यक्रम हुआ। जिसमें एसपी की बन्द कार को धक्का देकर थोड़ी दूर तक चलाकर भावभीनी विदाई दी। मालूम हो कि एसपी का ट्रांस्फर एसडीआरएफ के सेना नायक के पद में हुआ है। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर, आरआइ, सीओ उरई सन्तोष कुमार, सीओ कालपी आरपी सिंह, सीओ कोंच सुबोध गौतम, कोतवाल उरई जेपी पाल, कोतवाल कालपी शिव गोपाल पटेल सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126