एसपी के सख्त निर्देश के बाद भी दबंग भूमाफिया नहीं आ रहे बाज

दबंगों द्वारा आवासीय भूमि पर जबरन कब्जा करने का आरोप
उरई (जालौन)। गरीब बेसहारहो कि जमीन पर अवैध कब्जा करके अमीर बनने में लगे दबंग भूमाफिया गरीबों पर सितम करने से बाज नहीं आ रहे। बुंदेलखंड से भूमाफियाओं का रिश्ता आज से नहीं इतिहास से है। नेताओं की शरण में रहने वाले भूभाफिया या यह कहें जो नेता है वहीं भूमाफिया गरीबों ओर बेसहारों की जमीन कब्जा करके अपने सपने साकार करते रहे। अगर इतिहास उठा के देखा जाए तो लाखों वह गरीब सामने आयेगे। जिन्होंने अपनी जमीन अपने आंखो के सामने चंद पेसो में बिका प्रशासन के सामने अवैध कब्जा से गबा दी। एक नया मामला ग्राम चमारी से सामने आया। जहां पड़ोसी ने अपने पड़ोसी की जमीन सिर्फ इसलिए कब्जा कर लिया कि भाई इतने सीधे हैं कि उन्हें पैसे तक गिनना नहीं आते। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की माने तो उनसे सीधा पूरे जनपद में कोई नहीं। ओर दबंग इसी अच्छाई और सीधा का फायदा उठाकर जमीन पर कब्जा करना चाह रहा। मामला जनपद जालौन के ग्राम चमारी का है, जहां ऊषा पत्नी हनुमन्त कुशवाहा ग्राम व पोस्ट चमारी थाना आटा परगना कालपी जिला जालौन की स्थाई निवासी है। उन्होंने कुछ दिनों पहले एसडीएम कालपी को शिकायत पत्र दिया था जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष अपने लड़के की शादी करके रोजी रोटी कमाने के लिए तमिलनाडु राज्य परिवार चली गयी थी। गाँव के ही दबंग व्यक्ति अमर सिंह यादव बैरई वाले ने मेरी आवासीय जमीन पर छप्पर डालकर जबरन कब्जा कर लिया है जबकि मुझसे कहा था कि जब घर वापस आओगे आपकी जगह छोड़ देंगे लेकिन अब वह मेरी जमीन पर जबरन भैंस बाँधता है, जगह देने को तैयार नहीं है, कहने पर लड़ाई झगड़ा के लिए आमादा है और भद्दी-भद्दी गाली देता है। मेरा पति पैर से विकलांग है ।इसके बाद उन्होंने थाना आटा में भी शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन दर – दर भटक रहे प्रवासी मजदूरों को आज तक न्याय नहीं मिल सका ग्राम प्रधान का भी यही कहना है, कि दबंग अमर सिंह ने पहले भी कब्जा कर रखा था उन्होंने करीब 1 साल पहले उस कब्जे से जमीन को मुक्त कराया था लेकिन यह लोग कुछ ज्यादा ही सीधे इसलिए उस अमर सिंह ने दोबारा कब्जा कर लिया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126