ऑफिस टेबल पर पैर रखकर फरियाद सुन रही दारोगा

कानपुर: जिले में एक बार फिर से पुलिस को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां एक महिला दारोगा टेबल पर दोनों पैर रखकर फरियादियों की फरियाद सुनती दिखाई दे रही है. बता देंं कि दारोगा रीना गौतम उर्सला पुलिस चौकी में तैनात हैं. इतना ही नहीं यह औरैया के लिए अंडर ट्रांसफर है. रीना गौतम को जल्द ही औरैया में जॉइनिंग करनी है.

आए दिन पुलिसकर्मियों के कई वीडियो वायरल होते हैं, जो कहीं न कहीं वर्दी की गरिमा को शर्मसार करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो कानपुर की दबंग दारोगा रीना गौतम का वायरल हुआ है. पुलिस चौकी में इनका बैठने का अंदाज माफियाओं की तरह दिखता है. वायरल वीडियो में दारोगा की दबंगई साफ तौर पर देखी जा सकती है. दारोगा रीना गौतम ऑफिस की टेबल पर पैर रखकर दबंगई करती दिखाई दे रही है. फरियादियों की फरियाद भी वह इसी तरह सुन रही है.

बता दें कि इस वक्त महिला दारोगा रीना गौतम कानपुर के उर्सला पुलिस चौकी में तैनात हैं और उनका ट्रांसफर औरैया के लिए हो चुका है. इस समय वह अपनी ड्यूटी कानपुर में ही कर रही हैं. वहीं फरियादियों के सामने टेबल पर पैर रखकर बैठने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद से इलाके में महिला दारोगा की दबंगई की चर्चाएं तेज हो गई हैं.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126