गायक अदनान सामी को भी राष्ट्रपति ने पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया। अदनान सामी ने खास मौके के लिए ब्लैक शेरवानी पहनी।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला
कंगना रनौत को हाल ही में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया। कंगना को उनकी दो फिल्मों ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए यह पुरस्कार मिला।
‘गर्व की बात’
बात करते हुए कंगना ने कहा था कि ‘मैंने अपनी यात्रा हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव से शुरू की थी। हम उन बड़े लोगों की फिल्में देखते हुए बड़े हुए। चाहे वह करण जौहर की फिल्में हों या एकता कपूर के सीरियल्स। और अदनान सामी जी के गाने किसने नहीं सुनें? मेरी जैसी एक लड़की के लिए पद्मश्री अवॉर्ड गर्व की बात है।‘
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126