कठेरिया युवा वाहिनी ने पुलिस पत्रकार व समाजसेवी को किया सम्मानित

उरई (जालौन)। वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना के दौरान समाज सेवा एवं अपने कर्तव्य का पालन करने बाले पुलिस अधिकारियों, पत्रकारों , समाजसेवियों को कठेरिया युवा वाहनी जनसेवा समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
आज कस्बा थाना रामपुरा परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में कठेरिया युवा वाहनी जनसेवा समिति के जिलाध्यक्ष शिवम कठेरिया, निखिल कठेरिया प्रदेश महासचिव, संतोष कठेरिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रमोद कठेरिया उपाध्यक्ष,विमल कांत कठेरिया कोषाध्यक्ष,चरन सिंह कठेरिया विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप कुमार कठेरिया आदि पदाधिकारियों ने कोविड-19 कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान अपने प्राणों की परवाह न कर कर्तव्य पालन कर सराहनीय जनसेवा करने के लिए संजय मिश्रा थानाध्यक्ष रामपुरा, उपनिरीक्षक हीरा सिंह, उप निरीक्षक अनिल द्विवेदी, उपनिरीक्षक मिथलेश, प्लाटून कमांडर प्रदीप राठौर, विजय द्विवेदी पंचनद न्यूज़, प्रदीप गौरव शानू खान पत्रकार, कुलदीप पत्रकार, शिवकुमार सिंह गौर समाजसेवी आदि को कोरोना योद्धा से नवाजते हुए प्रशस्ति पत्र मास्क, सेनेटाइजर भेंट कर सम्मानित किया गया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126