कपिल ने बताया कि एक ऐसा समय था, जब शाहरुख खान ने उनका मार्गदर्शन किया था. फिल्म ‘फिरंगी’ के दौरान कपिल ने बताया था कि शाहरुख खान ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से गाइड किया था और शराब के सेवन और उनकी घबराहट से उन्हें बाहर निकाला था.
कपिल शर्मा ने बताया कि एक समय वो इतने ज्यादा डिप्रेशन में चले गए थे कि वो स्टेज पर परफॉर्मेंस देने से भी डरने लगे थे और वो अपने डॉगी के साथ ऑफिस में बंद रहते थे. लोगों ने उनके शो पर आना बंद कर दिया था और वो लोगों के रडार से बाहर होने लगे थे.
हालांकि, उनके एक दोस्त ने उन्हें अपने सी-फेस वाले अपार्टमेंट में कुछ दिनों के लिए जाकर रहने की सलाह दी, ताकि उनका थोड़ा मूड बदले. अपार्टमेंट में पहुंचे तो सामने बड़ा गहरा समुद्र देखकर उनके दिल में आया कि वह इसमें ही कूद जाए.
कपिल ने ये बताया कि उनके डिप्रेशन में जाने की वजह थी कि उनकी नकारात्मक पब्लिसिटी थी. उन्हें उस दौरान ऐसा महसूस होता था, जैसे मानों पूरी दुनिया उन पर गोलियां चला रही है.
उन्होंने कहा कि ट्विटर पर लोगों के ट्वीट्स उनकी मुसीबतों को बढ़ा देते थे. कपिल ने कहा कि उस दौरान मेरे पास निगेटिव पब्लिसिटी से बचने के लिए कोई पीआर नहीं था मैं इसे बदल नहीं सकता, लेकिन यह भी सही है कि मैं एक सच्चे दिल का आदमी हूं.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126