कपिल शर्मा करने जा रहे थे सुसाइड, शाहरुख ने बचाया

यंग भारत ब्यूरो
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने जीवन में आज जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए उन्होंने अथा मेहनत की है. जीवन में जब सब कुछ अच्छा चल रहा था, तब समय आया जब कपिल शराब के सेवन और घबराहट की समस्या से गुजर रहे थे. कपिल को उन मुश्किल दिनों में जब सुसाइड जैसे ख्याल आने लगे थे तब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने उन्हें इस परेशानी से निकला था. वह मानते हैं कि शाहरुख खान की मदद से वह ट्रैक पर वापस आए. उनके डिप्रेशन में जाने की वजह थी कि उनकी नकारात्मक पब्लिसिटी थी.