कब्रिस्तान के रास्ते पर कब्जा को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

कोंच(जालौन)विकास खण्ड़ के ग्राम विलाया के एक दर्जन ग्रामीणों ने कब्रस्तान पर अतिक्रमण को लेकर उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन।
ग्रामीणों मे आसीन खा,इब्राहिम,अल्लादीन,शब्बीर,इस्लाम,सईद,सत्तारइरशाद,शेख मुहम्मद,मदार,इदरीश,सिकंदर,सफी ने उपजिलाधिकारी अशोक कुमार को आज सोमवार को ज्ञापन देते हुए बताया कि गाता संख्या189 सरकार चकरोड है,उसी के समीप प्रार्थीगणों का बर्षो पुराना कब्रिस्तान है।मुस्लिम समुदाय द्वारा परिवार के मृत लोगो को दफनाया जाता है। कब्रिस्तान पर गांव के ही ग्यशी पुत्र राम दयाल व पुत्र बीरेंद्र ने दबंगई के चलते चकरोड पर अवैध अतिक्रमण करके कब्रिस्तान को जाने वाला रास्ता बंद कर दिया है। मुस्लिम समुदाय के लोगो ने उपजिलाधिकारी से चकरोड पर अवैध अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126