उरई (जालौन)। नदीगांव विकासखंड कमसेरा में गौशाला में ग्राम प्रधान द्वारा गौशाला की कोई ठीक-ठाक व्यवस्था न किये जाने के चलते ग्रामीणजन परेशान। ग्राम पंचायत कमसेरा में जहां पर गौशाला तो बनी है और ना ही कोई पीने के पानी की व्यवस्था है ना ही कोई भूसा व चारे की व्यवस्था है ना ही गौशाला में टीन सेट की कोई व्यवस्था नहीं वहीं कई जगह पर आज भी जाली टूटी पड़ी है लेकिन वहां कोई जानवर नहीं है गौशाला में कोई जानवर न होने से आवारा जानवर खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीण कहते हैं गौशाला में कोई व्यवस्था ना होने से ग्रामीण आवारा जानवरों से परेशान है और दिन रात मेहनत कर रहे हैं तो वहीं ग्रामीण कहते हैं कि आवारा जानवरों के कारण ग्रामीण जनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो वही ग्रामीण जन बताते है की उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि गांव में बनी गौशाला की व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाये। जब इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी से बात की गई तो उनका मोबाइल बंद था।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.