करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

जालौन। कुठौंद थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम बहादुरपुर में गृह कार्य करते समय टेबल फैन से चिपक कर महिला की दर्दनाक मौत हो गई है । मिली जानकारी के अनुसार कुठौंद थाना अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर निवासी शशि देवी उम्र लगभग 28 वर्ष पत्नी राम तीरथ प्रजापति घर में काम कर रही थी इसी टेबल फैन की चपेट में आने से करेंट लग गया जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी मौके पर पहुंचे परिजन जब तक महिला को उपचार के लिए ले जाते उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि शशि देवी का मायका उरई कोतवाली अन्तर्गत ग्राम कुकरगांव में है । उसका विवाह 8 वर्ष पूर्व रामतीरथ प्रजापति बहादुरपुर के साथ संपन्न हुआ था । उसके दो संताने हैं । ग्राम वासियों की सलाह व सहयोग से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126