कर्मयुग के वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र सिंह जादौन के निधन पर ब्यक्त की शोकसंवेदना

समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने जादौन के निधन पर गहरा दुख ब्यक्त किया
उरई (जालौन)। जनपद मुख्यालय उरई से प्रकाशित हिन्दी दैनिक कर्मयुग प्रकाश के वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र सिंह जादौन जो कि काफी समय से कैंसर की बीमारी से ग्रस्त चल रहे थे जिनका निधन शुक्रवार को राम नगर स्थित आवास पर हो गया तथा अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव टिमरो में हुआ। आज शनिवार को श्री जादौन के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का आयोजन समाजसेवी यूसुफ अंसारी के प्रतिष्ठान तिलकनगर बजरिया स्थित रोशनी स्टील फर्नीचर शो रूम पर किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र सिंह जादौन के निधन पर दो मिनट का मौनधारण कर मृत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार धैर्यधारण करने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र सिंह जादौन अपनी लेखनी के धनी थे और उन्होंने पैदल चल ही जीवन भर पत्रकारिता के क्षेत्र में गुजार दिया। मृदुभाषी और मिलनसार होने की बजह से वह लोगों के दिलों में बसे रहते थे। आज वह हमके बीच में नहीं रहे मगर उनकी यादगारे हमेशा सभी के जेहन में रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने की। इस मौके पर शोकसंवेदना ब्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से शायर शफीकुर्रहमान कश्फी,हलीम अंसारी, मुन्ना अंसारी, कयूम ठेकेदार, मुस्तकीम बाबा, आलिम अंसारी, आसिफ अंसारी, प्रताप यादव, सतीश वर्मा, शानू पत्रकार, गोविंद सिंह दाऊ, राकेश बाथम, सुरेश खरकिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।