समाजसेवी एवं शायर व पत्रकारों ने निधन पर ब्यक्त को शोकसंवेदना
उरई (जालौन)। हिन्दी दैनिक कर्मयुग प्रकाश के वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखनी के धनी, मधुरभाषी देवेन्द्र सिंह जादौन काफी समय से कैंसर की बीमारी से ग्रसित चल रहे थे आज शुक्रवार की सुबह लम्बी बीमारी के चलते निधन हो जाने की खबर लगते ही मीडिया जगत, समाजसेवियों एवं शायरों के अलावा राजनैतिक दलों शोक की लहर दौड़ गयी। वरिष्ठ पत्रकार स्व. देवेन्द्र सिंह जादौन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव टिमरो विकास खण्ड डकोर में होगा। निधन की खबर लगते ही उनके आवास पर शोकसंवेदना देने वालों का तांता लगा हुआ है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.