कांग्रेस जिला महासचिव ने पत्नी के जन्मदिन पर मरीजों को करवाया भोजन

नवजात शिशुओं को वितरित किये कंबल

उरई (जालौन)। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव डा. प्रियंक शर्मा ने अपनी पत्नी प्रतिभा शर्मा के जन्मदिन को जिला महिला अस्पताल में पहुंच कर महिला मरीजों को भोजन एवं भर्गवती महिलाओं को कंबल तथा नवजात शिशुओं को कंबल वितरित कर धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया, जागरण झांसी के ब्यूरो चीफ मनोज राजा, वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप मिश्रा सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया तथा डा. प्रियंक शर्मा की पत्नी प्रतिभा शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए लम्बी उम्र की कामना की।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126