कांग्रेस जिला महासचिव ने विस्तार को लेकर डकोर ब्लाक में की बैठक

उरई (जालौन)। कांग्रेस पार्टी के संगठन विस्तार हेतु जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव उरई विधानसभा प्रभारी रूपेंद्र वर्मा ने डकोर ब्लाक की नगर पंचायत एट में जन संपर्क कर लोगो से मुलाकात की। इस दौरान
जिला महासचिव ने कहा कि सभी लोग को साथ लेकर चलने वाली कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस एक पार्टी नहीं विचार धारा है। रूपेंद्र वर्मा ने सभी से अपील की कांग्रेस पार्टी की विचार धारा को मजबूत करने के लिए बढ़चढ़ कर आगे आये और कांग्रेस को मजबूत करें। बैठक में पूर्व पीसीसी वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव नारायण मिश्रा ने कहा कि जहां भारत सरकार युवाओं को रोजगार देने के बजाय प्राइवेटसन करने में लगी हुई है जहां पेट्रोल, डीजल के दामों में वेतहाशा कीमतें बढ़ी है जिससे किसानों को सीधा इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जिला सचिव लालू शेख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय माफिया राज, गुंडाराज व्याप्त है लगातार लोगो के अपहरण, हत्याएं, छेड खानी जैसे कार्य हो रहे है उसके बाद भी सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दे रही है जहां पर गुंडे खुले आम कानून तोड़ रहे है ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार को इस्तीफा देना चाहिए।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेन्द्र व्यास ने कहा कि यूपी सरकार को स्पष्ट आदेश देना चाहिए कि प्राइवेट स्कूल कोरोना काल के दौरान बंद रहे स्कूल की फीस बसूली न करें और न ही छात्रों के
अभिभावकों पर दबाव बनाने का काम करें जिससे आम लोगों को राहत मिल सके। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष करन श्रीवास ने कहा वर्तमान सरकार केवल घोषणा करना जानती है आज किसान सम्मान निधि के नाम पर केवल औचारिकता ही है कई लाखो लोग आज भी सारी औचारिकताएं करने के बाद भी आज तक लाभ नहीं ले सके है ओर कोई भी प्रशासन स्पष्ट बताने को तैयार भी नहीं है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126