कांग्रेस नेता का दावा, बिहार चुनाव में महागठबंधन जीतेगा

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भरोसा जताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और वर्ष 2022 में होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी विजेता होगी। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के हिमाचल प्रदेश प्रभारी शुक्ला ने कहा कि उनकी पार्टी वाले गठबंधन को बिहार चुनाव में जीत मिलेगी क्योंकि वहां सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ माहौल है।
निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों-28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर- में कराने और 10 नवंबर को मतगणना की तारीख घोषित किए जाने के बाद शुक्ला ने यह बात कही। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2022 में होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को 70 प्रतिशत मत मिलेंगे और कांग्रेस ने जीतने वाले प्रत्याशियों की पहचान शुरू कर दी है।
बता दें कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। बिहार में तीन चरण में चुनाव होंगे। पहले फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी, जबकि दूसरे फेज में मतदान 3 नवंबर को होगा। इसके बाद 7 नवंबर को तीसरे फेज में मतदान होगा। 10 नंवबर को मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने इस बार कोरोनाकाल के मद्देनजर पूरी चुनाव प्रक्रिया कराने की गाइडलाइंस जारी की हैं।
इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत 12.30 बजे हुई। बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के बीच देश में यह पहला राज्य चुनाव होगा। बिहार में 243 सदस्यीय मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है।
बिहार चुनाव में इस बार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौथे कार्यकाल के लिए भाजपा और एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव में उतरेंगे, वहीं विपक्षी राजद इस बार सजा काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में उन्हें चुनौती देगी। कांग्रेस का भी राजद के साथ चुनाव लड़ना तय है, हालांकि दोनों के बीच ही सीट बंटवारे पर चर्चा नहीं हुई है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126