कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पार्टी पदाधिकारियो के साथ ललित पुरके गांव गांव जाकर मृतको के परिजनो को ढाढंस बधाया

अनिल शर्मा +संजय श्रीवास्तव + डा राकेश व्दिवेदी
ललितपुर| कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज ललितपुर जिले के गांव गांव में करोना काल के दौरान कर्ज और अवसाद से जिन लोगों ने आत्महत्या की हैं उनके घर पहुंचे. उनके परिजनों को ढांढस बंधाया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य प्रदेश मंत्री राहुल रिछारिया जो ललितपुर जिले के प्रभारी भी हैं ललितपुर जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत, झांसी के जिला अध्यक्ष भगवानदास कोरी मोहम्मद तमाम नेताओं के साथ आज ललितपुर के सीएमओ के मृतक ड्राइवर राजकुमार दुबे जिसने कर्ज और अन्य समस्याओं के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। यह सभी लोग उनके घर गए मृतक की पत्नी और उसके बड़े पुत्र शुभम दुबे और तो छोटे बच्चों को ढाढस बंधाया. इस दौरान मृतक राजकुमार दुबे के परिजनों ने मरने से पहले ड्राइवरवा उनके परिवार के मुखिया राजकुमार दुबे ने फांसी लगाने से पहले डीएम और एसपी के नाम जो वीडियो वायरल किया था. वह वीडियो कांग्रेस के प्रदेश के इन नेताओं को दिखाया. इस पर प्रदेश अध्यक्ष श्री लल्लू ने कहा यह बहुत ही गंभीर मामला है उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बांधते हुए कहा यह वह इस मामले को की जांच सीबीआई से कराने की मांग करेंगे क्योंकि इस आत्महत्या में मरने से पहले मृतक ने एक एक मंत्री और कुछ दबंगों के नाम लिए हैं इसलिए इसकी जांच यदि सीबीआई से होगी तो सच्चाई सामने आएगी इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अपनी टीम के साथ ललितपुर जिले के ग्राम सतवास ब्लाक बिरधा पहुंचे। जहां कोरोना महामारी के दौरान एक किसान मोहन परिहार जिस पर ₹200000 का कर्ज था. वह करो ना काल में आमदनी ना होने के कारण कर्ज नहीं चुका पा रहा था इसीलिए उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली प्रदेश अध्यक्ष और उनके साथ आए नेताओं ने परिवार को ढांढस बंधाया .
इसके बाद यह दल ग्राम पटऊबा पहुंचा|जहां 19 वर्षीय अभय तिवारी जो बीएससी का छात्र था। वह आगे की पढ़ाई के लिए 60000 करो रुपए का इंतजाम करो ना कॉल में नहीं कर पाया. इस अवसाद में अभय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कांग्रेस अध्यक्ष जी के साथ पहुंचे वरिष्ठ नेताओं ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही।
इसके बाद यह दल तहसील पाली पहुंचा ग्राम के निवासी स्वर्गीय जगन्नाथ अहिरवार जो बसपा के वरिष्ठ नेता थे। उन्होंने बीती 15 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घरवालों ने बताया कि उन पर डेढ़ लाख रुपए का कर्ज था और कोरोना काल के कारण कोई आमदनी ना होने की वजह से वह कर्ज नहीं उतार पा रहे थे इसी इसी कष्ट में उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उनकी पत्नी ने रोते-रोते कांग्रेश के नेताओं को बताया कि उनके तीन बच्चे हैं जिनमें दो पुत्रियां और एक पुत्र है अब उनका जीवन कैसे चलेगा इस पर प्रदेश अध्यक्ष श्री लल्लू ने उन्हें सांत्वना दी और कहा कांग्रेस पार्टी आपकी हर संभव मदद करेगी आज रात यह दल ललितपुर के जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत के कल्याणपुर स्थित आवास में रुकेगा और उसी परिसर में कांग्रेश के पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा करेगा इसके बाद कल 11 सितंबर को महोबा, बांदा चित्रकूट हमीरपुर और जालौन जाकर कोरोना काल में कर्ज और अवसाद से हुई मौतों के बारे में जानकारी लेकर मृतकों के परिजनों से मिलेगा और उन्हें ढाढस बंधा एगा 11 सितंबर से होने वाली आगे की यात्रा की रणनीति आज रात बनाई जाएगी यह जानकारी कांग्रेस के प्रदेश सचिव और ललितपुर जिले के प्रभारी राहुल रिछारिया ने दी.
ग्राम सतरवास ब्लॉक बिरधा में बिगत पिछले दिनों मोहन परिहार जो कि किसान थे उनके ऊपर 2 लाख रुपए का कर्ज में डूबने के कारण फाँसी लगा कर आत्म हत्या की प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और राहुल रिछारिया प्रदेश सचिव उनके निवास पर पहुँच संताबना ब्यवक्त की
जिला ललितपुर तहसील पाली स्व. जगन्नाथ अहिरवार बरिष्ठ नेता बहुजन समाज पार्टी ने 15 जुलाई को अपने ऊपर कर्ज के चलते फाँसी लगा कर आत्म हत्या कर ली थी स्वर्गीय जगन्नाथ के ऊपर 1.50 लाख रुपए का कर्ज था उनके 3 बच्चे जिसमे 2 पुत्रिया एक पुत्र है प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू एबं प्रदेश पदाधिकारी ने म्रतक के घर पहुँच कर ढांढस बांधा और अस्वासन दिया कि उनकी पूर्ण रूप से कांग्रेस पार्टी मदद की करेगी.
ग्राम पटऊबा ब्लॉक बिरधा में 19 बर्षीय अभय तिवारी जो कि B. sc का छात्र था आगे की पढ़ाई के लिए 60 हजार रुपए का इंतजाम ना होने के कारण फाँसी लगा कर जान दी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और प्रदेश के पदाधिकारियों ने मृतक के घर पहुँच कर ढांढस बांधा
ग्राम जाखलौन ब्लॉक बिरधा के ग्रामीण स्व. टुंडे प्रजापति ने कर्ज में डूबे होने के कारण ने 8 सितंबर को कुआ में कूदकर आत्म हत्या कर कर ली थी इनके 4 बच्चे जिसमे एक पुत्री एबं 3 पुत्र है प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय लल्लू जी ने म्रतक परिवार के घर पहुँच कर ढांढस बाधा
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126