कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अगस्त के आखिरी सप्ताह में बुंदेलखण्ड का दौराकर कोरोना महामारी के दौरान अवसाद से मरे लोगों के परिजनों से मिलेंगे

बुंदेलखण्ड में सबसे ज्यादा ललितपुर जिले में अवसाद से मरे हैं

बुंदेलखण्ड मंे अवसाद से मरने वालों में दूसरे नम्बर पर चित्रकूट जिला है

अनिल शर्मा़+संजय श्रीवास्तव़+डा0 राकेश द्विवेदी

लखनऊ। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कोरोना महामारी के चलते अवसाद से मरे लोगों के परिजनों से मिलने उन्हें सान्त्वना देने के लिए अगस्त माह के आखिरी सप्ताह मंे बुंदेलखण्ड का दौरा करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू 25 अगस्त के बाद किसी भी दिन बुंदेलखण्ड का दौरा करेंगे। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोरोना महामारी में बुंदेलखण्ड के सात जनपदों में अवसाद से मरने वालों की जानकारी मंगवाई है।
इस जानकारी के अनुसार कोरोना काल में सबसे ज्यादा अवसाद से मौते ललितपुर में हुई हैं। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार यहां 34 लोगों की मृत्यु अवसाद से होना बताया जा रहा है। दूसरे नम्बर पर चित्रकूट जनपद है जहां कोरोना महामारी में अवसाद से मरने वालों की काफी संख्या हैै। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अपनी टीम के साथ सबसे पहले लखनऊ से झांसी होते हुए ललितपुर जाएंगे। जहां वे उन परिवारों से मिलेंगे जिनके यहां कोरोना महामारी के कारण अवसाद से किसी सदस्य की मृत्यु हुई है। वे मृतक के परिजनेां को सांत्वना देंगे तथा उन्हें बताएंगे कि कांगे्रस पार्टी उनके दुःख में उनके साथ खड़ी है।
पार्टी की ओर से परिजनों को कुछ सहायता भी दी जाएगी। इसके बाद वे झांसी आएंगे। जहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद जिले के उन परिवारों से मिलने जाएंगे जहां कोरोना महामारी के चलते अवसाद मंे किसी की मृत्यु हुई है। उनके परिजनों से मिलकर प्रत्येक पीड़ित परिवार को सांत्वना देंगे और उन्हें बताएंगे कि कांगे्रस पार्टी उनके दुःख में उनके साथ खड़ी है। महोबा में पार्टी पदाधिकारियों के साथ पीड़ित परिवारों से जाकर मिलेंगे। इसके बाद बांदा और उसके बाद चित्रकूट जाएंगे। जहां पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर उन्हें ढाढस बंधाएंगे। इसके बाद वे चित्रकूट से हमीरपुर और जालौन जनपद जाएंगे। वहां के पदाधिकारियों के साथ कोरोना से मरने वालों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाएगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेष अध्यक्ष अपनी टीम के साथ जिस दिन जिस जिले में होगे। उसी दिन मीडिआ से वार्ता करेंगे और उस जिले के कोरोना महामारी के कारण अवसाद मरे लोगों के बारे में सारी जानकारी देंगे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126