कांग्रेस पॗदेश अध्यक्ष और पूर्व सी एम कमलनाथ ने सिंधिया के गढ ग्वालियर मे किया रोड शो , भाजपा नेतृत्व के होश उडे

ग्वालियर के राजमाता एयर पोर्ट से रानी ल्क्षमी बाई समाधि तक 14 किलो मीटर था रोड शो
सवा लाख कांगेसियो ने 200 स्थानो पर अपने पिॗय नेता कमलनाथ का किया भव्य स्वागत
मध्य प्रदेश के उप चुनाव मे अकेले ग्वालियर चंम्बल संभाग मे होना है 16 सीटो पर उप चुनाव

अनिल शर्मा+ स़जय श्रीवास्तव + डा राकेश द्विवेदी

भोपाल/ ग्वालियर: कांग्रेस की मध्य प्रदेश में सरकार गिराने वाले अब भाजपा के वरिष्ठ नेता जो ज्योति रादित्य सिंधिया के राजनैतिक दल ग्वालियर में जिस तरह से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रोड शो में जन सैलाब उमड़ा। उसे देख कर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के होश उड़ गए हैं | कमलनाथ के रोड शो का आयोजन कांग्रेसियों ने कल किया था| पिछले दिनों भाजपा नेतृत्व ने जिस तरह से ग्वालियर में भीड़ जुटाकर उप चुनाव का शंखनाद किया था| कांग्रेसी भी आगामी नवंबर माह में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए ग्वालियर में ही रोड शो करना चाहती थी| कांग्रेसी कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए और कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार गिराने वाले अब भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजनैतिक गढ ग्वालियर में एक बड़ा रोड शो करके उप चुनाव का बिगुल पहुंचना चाहती थी| कांग्रेस इस रोड शो के माध्यम से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को ग्वालियर में ही अपनी ताकत दिखाना चाहती थी| इसी के चलते ग्वालियर में कांग्रेस नेताओं की 5 दिन पहले एक बैठक हुई जिसमें प्रमुख नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के रोड शो की रणनीति बनाई|

ग्वालियर चंबल संभाग में हो रहे उपचुनाव को लेकर कमलनाथ ने ग्वालियर चंबल संभाग मिशन बनाकर ग्वालियर आए| कमलनाथ जी को ग्वालियर में राजमाता सिंधिया एयरपोर्ट पर उनकी फ्लाइट को 12:00 बजे आना था| लेकिन वह फ्लाइट 10 मिनट पहले आ गई| एयरपोर्ट से रोड शो 12:30 बजे शुरू हुआ जो ग्वालियर के 14 किलोमीटर लंबे रास्ते से होता हुआ महारानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर जाकर समाप्त हुआ| इस दौरन कांग्रेसी नेताओ और कार्यकर्ताओ का जोश खरोश देखन लायक लगभग एक से सवा लाख कांग्रेसी हाथों में पार्टी के तिरंगे झंडे लिए हुए थे। पूरा रास्ते पोस्टर से पटे पड़े थे| कांग्रेसी कार्यकर्ता कमलनाथ जिंदाबाद, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी आज नारे लगा रहे थे

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126