कानपुर के ठेकेदार ने यमुना पुल से कूदकर की खुदकुशी

लौकडाउन के चलते व्यापार हुआ था ठप, तनाव में आकर की खुदकुशी
-पुल पर लावारिश खड़ी रही कार, पुलिस ने बरामद कर की परिजनों के सुपुर्द
उरई(जालौन): कुठौंद-औरैया सीमा स्थित यमुना पुल पर सोमवार की भोर कार खड़ी करके युवक ने नीचे छलांग लगा दी। इसके बाद कार सवार युवक नदी में न गिरकर रेत पर जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कानपुर के प्राइवेट ठेकेदार के रूप में की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कुठौंद-औरैया सीमा स्थित सनगढ़ यमुना पुल पर सोमवार की सुबह एक लावारिस कार खड़े होने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सुचना पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर आसपास पड़ताल की तो यमुना नदी में एक युवक का शव पड़ा हुआ था। छानबीन में पुलिस ने कार सवार की पहचान अवधेश उर्फ चंदन 36 वर्ष पुत्र अरविंद सिंह निवासी बर्रा कानपुर के रूप में की। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी है। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि अवधेश रविवार की देर रात अपनी कार से अपने गांव मैनपुरी जनपद के ग्राम कुचैला जाने के लिए निकला था। इसके बाद उसने यह खबर मिली। परिजनों ने बताया कि अवधेश प्राइवेट तौर पर ठेकेदारी का काम करता था। लौकडाउन के कारण उसका कामकाज चौपट हो चुका था। इससे वह तनाव में रहता था। जिस कारण उसने यह कदम उठाया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126