कामान्ध युवक ने रिश्तो को किया तार-तार

तीन बर्ष के मासूम के साथ किया दुराचार

गोंडा: थाना कोतवाली मनकापुर अंतर्गत एक गांव से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है।जहां एक वहशी कामान्ध युवक ने मर्यादा को तार तार करते हुए एक तीन वर्षीय मासूम के साथ अप्राकृतिक दुराचार किया । पीड़ित पिता की तहरीर पर मनकापुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के क्लेनिया गांव निवासी एक युवक पर संगीन आरोप लगाते हुए मनकापुर पुलिस को लिखित तहरीर दी है । पीड़ित पिता ने तहरीर में कहा है कि मंगलवार को वह मजदूरी के लिए गया था ।उसी दिन गांव का ही एक युवक मासूम को अमरूद खिलाने के बहाने एक ट्यूबेल पर ले गया और उसके साथ दुराचार किया। मासूम रोते चिल्लाते घर पहुंचा और आपबीती अपनी मां से और घर आने पर पिता को बताया ।लोकलाज की डर से बालक के माता-पिता चुप चाप बैठ गये। लेकिन शुक्रवार को अचानक मासूम बालक की तबियत ज्यादा खराब हो जाने के कारण पीडित बालक को सी एच सी मनकापुर लाया गया जहाँ डाक्टर ने बालक को ज़िला अस्पताल रेफ़र कर दिया। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मुकेश पुत्र जगदीश के खिलाफ दुष्कर्म व पास्को एक्स के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं कोतवाली प्रभारी मनीष जाट ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।