कार से लड़ी बाइक, एक कि मृत्यु दूसरा गंभीर-अब हुआ मुकदमा दर्ज

जालौन। बाइक व कार की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोगों में एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के भाई ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया।
सिरसा कलार थाना क्षेत्र निवासी ओंकार सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके भाई राजेंद्र सिंह एक अन्य रिश्तेदार गिरीश कुमार के साथ बीती 2 अगस्त को बाइक से पमां गांव में एक रिश्तेदार की अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे। अंत्येष्टि के बाद शाम को वह वापस सिरसा कलार लौट रहे थे। तभी ग्राम सुढ़ार के पास एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें उनके भाई व रिश्तेदार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके भाई का इलाज उरई से झांसी फिर ग्वालियर चला लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्य हो गई। वहीं रिश्तेदार गिरीश का इलाज अभी भी चल रहा है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने कार व अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू की।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126