कालाबाजारी के लिए जा रहा था 150 बोरी सरकारी चावल, पुलिस ने पकड़ा

माधौगढ़(जालौन): प्रदेश की योगी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को तीन महीने की राशन सामग्री कोटेदारों के जरिए उपलब्ध कराई गई है. साथ ही गैर प्रान्त से लौटे मजदूरों को जिला पूर्ति विभाग की देखरेख में कोटेदारों के जरिए खाद्यान्न का वितरण करवाया गया, लेकिन कई कोटेदारों ने खाद्यान्न का वितरण पात्रों को न देकर अनाज माफियाओं के जरिए कालाबाजारी के लिए बेचा जाने लगा. इसका खुलासा तब हुआ जब ट्रक से 150 बोरी सरकारी चावल को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ कर इसकी जानकारी माधौगढ़ एसडीएम को दी.