काशगंज में दो गुटों में हुई गोलीबारी, एक पक्ष की तीन लाशें गिरी और एक घायल

काशगंज: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई भीषण गोलीबारी के फलस्वरूप एक ही पक्ष के तीन लोग मारे गए। तथा एक अन्य व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया।

जनपद काशगंज के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने “यंग भारत” को जानकारी देते हुए बताया कि 26-07-2020 को जनपद के थाना सोरों क्षेत्रांतर्गत गांव होडलपुर में पूर्व रंजिश को लेकर श्री राजपाल पक्ष एवं रुस्तम सिंह पक्ष के बीच झगड़ा हुआ था। जिसमें रुस्तम पक्ष द्वारा अवैध तमंचों से फायरिंग की गई उक्त फायरिंग की घटना में श्री राजपाल पक्ष की 03 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। तथा एक व्यक्ति को गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे इलाज हेतु अलीगढ़ रिफर किया गया है। मेरे द्वारा तुरंत कार्यवाही कराते हुए अब तक 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 03 तमंचे बरामद किए जा चुके हैं। मौके पर सभी वरिष्ठ उच्चाधिकारी मौजूद हैं। कानून व्यवस्था संबंधी स्थिति नियंत्रण में है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126