प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पिटाई से हुई थी मौत
गोरखपुर में 27 सितंबर की रात में रामगढ़ताल इलाके में स्थित होटल में चेकिंग के दौरान तत्कालीन इंस्पेक्टर जेएन सिंह, दरोगा अक्षय मिश्रा व अन्य पुलिस वालों पर कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पिटाई का आरोप लगा था। मनीष गुप्ता अपने दोस्तों के साथ यहां ठहरे थे और दोस्तों का आरोप था कि पुलिस पिटाई से ही मनीष गुप्ता की मौत हुई है। इस मामले में मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी की तहरीर पर छह पुलिसवालों के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज किया गया और मामले की जांच और विवेचना एसआईटी कानपुर को दी गई। स्थानीय पुलिस की मदद से एसआईटी ने सभी आरोपितों को गिरफतार कर जेल भेजवा दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी जेएन और अक्षय मिश्रा की पहली पेशी शुक्रवार को थी। वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी कराई गई।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126