चोरों ने घर के ताले तोड़कर बक्से में रखे सोने के कीमती जेवर और सात लाख रुपए नगद पार कर दिए. कोतवाली पहुंची मुन्नी किन्नर ने जैसे ही अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई, आनन फानन में पुलिस तुरंत किन्नर के घर पहुंचकर जांच में जुट गई. सवाल यह है कि घाटमपुर कस्बा क्षेत्र में पुलिस की गश्त के बावजूद चोर सक्रिय होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जो कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है.
स्थानीय लोगों की माने तो चोरों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया है, क्योंकि मुन्नी के बाहर जाने के दौरान आधे घंटे में चोरी की घटना को अंजाम दे देना, कहीं न कहीं यह बात इशारा कर रही है, कि कोई व्यक्ति ऐसा था जिसको घर में कौन सा समान कहा रखा है इसकी जानकारी थी. साथ ही उसको यह भी जानकारी थी कि मुन्नी देर रात बधाई देने के लिए जाएगी. फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जाच में जुटी हुई है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126