बरेली: में बाइक सवार तीन युवकों ने सर्किट हाउस के पास किन्नर से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसे गोली मार दी। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुई है।
कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस में देर रात स्कूटी सवार किन्नर कथित पति के साथ स्कूटी से होटल खाना खाने जा रही थी। इसी बीच बाइक से तीन युवक आए और छेड़छाड़ करने लगे। बारादरी के नवादा शेखन सारीपुर निवासी किन्नर का आरोप है कि गुरुवार देर रात पति के साथ खाना खाने स्कूटी से जा रही थी। सर्किट हाउस के पास बाइक सवार तीन युवकों ने पीछा किया और अश्लील कमेंट शुरू कर दिए। विरोध पर एक ने गाली गलौज की तो दूसरे ने तमंचा निकाल कर फायर कर दिया।
तीन आरोपियों पर मुकदमा घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार तीन युवकों को दबोच लिया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रांझल सक्सेना पुत्र प्रदीप कुमार सक्सेना निवासी पंजाबपुरा थाना किला, पार्थ सक्सेना पुत्र मुकेश कुमार सक्सेना निवासी स्टेडियम रोड, थाना बारादरी, सनी पुत्र जगदीश मौर्या निवासी महेशपुर ठाकुरान थाना सुभाषनगर के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जानलेवा हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.