किराए पर बुक की गयी कार को ले उडे बदमाश

चालक को बंधक बनाकर करमेर रोड ओवरब्रिज के पास फेंका

उरई(जालौन): झांसी से किराए पर गाड़ी लेकर कोंच के लिए निकले बदमाशों ने रास्ते में कार चालक को बंधक बना लिया नगर के करमेर रोड ओवरब्रिज के पास बांधकर फेंक दिया। किसी तरह कार चालक ने रस्सी खोलकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

झांसी शहर के नवाबाद निवासी इकबाल सिंह भाटिया उर्फ विक्की अपनी कार को बुकिंग पर चलाता है। गुरुवार रात को तीन लोगों ने कोंच में रिश्तेदार बीमार होने की बात बताकर उनको देखने जाने के लिए उसकी कार की बुकिंग कर ली। इसके बाद विक्की तीनों लोगों को लेकर झांसी से कोच के लिए रवाना हुआ। देर रात को विक्की को नींद में गाड़ी चलाने के लिए टोका और उसे पीछे की सीट पर बैठाकर खुद ड्राइविंग करने लगे। इस दौरान कार सवार बदमाश कोंच की ओर न जाकर उरई की ओर आ गए और रिनिया रेलवे फाटक के पास बदमाशों ने विक्की को कार में ही बंधक बना लिया और उससे कार सहित मोबाइल व कागजात लूट लिए। काफी देर तक बदमाश विक्की को एेसे ही इधर उधर घुमाते रहे और फिर उसे उरई के बाहर ले जाकर करमेर रोड ओवरब्रिज के पास रस्सियों में बांधकर फेंक दिया। किसी तरह रस्सी खोलकर विक्की ने ग्रामीणों की मदद से पुलिस को खबर दी और मामले की जानकारी अपने घरवालों को भी दी। पुलिस ने विक्की की तहरीर पर अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाल जेपी पाल ने बताया कि  मामले की छानबीन की जा रही है और बदमाशों को पकडऩे के लिए झांसी पुलिस की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ा जाएगा।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126