किशोरी शिक्षा समाधान योजना के समावेश शिक्षा कार्य शाला आयोजित

कार्यशाला में छात्राओं को अध्यापन हेतु किट वितरित की गई

पूरे जनपद में इस योजना का लाभ दिया जारहा है-भगवत प्रसाद पटेल

छात्राओ के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाये-गुलाबसिंह

अगर इन छात्राओ को किसी भी सामग्री की जरूरत है तो उसे समय पर दिया जाये-राजेश कुमार विश्वकर्मा

विशेष संवाददाता- पवन याज्ञिक+लाल सिंह यादव

कोंच(जालौन): बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एव महिला सशक्तिकरण जनपद नवाचार किशोरी शिक्षा समाधान योजना के अंतर्गत शिक्षा कार्यशाल का आयोजन सेठ वृद्रावन इंटर कालेज कोंच के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल उपजिलाधिकारी जालौन गुलाब सिंह तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा और कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की वार्डन वन्दना वर्मा मंचस्थ रही। इस कार्यशाला में जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल ने कहा की शासन की मंशा है कि शिक्षा समान रूप से सभी को मिले लेकिन जो गरीब बच्चियों कॉपी किताब फीस ड्रेस आदि के अभाव में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती। उन छात्राओं को आज सरकार की ओर से कक्षा नो से बारह क्लास की 38 छात्राओं को किताब कॉपी बैग जूता मोजा ड्रेस आदि के साथ साथ एक वर्ष की पूरी फीस दी गई। जिला विद्यालय निरीक्षक भागवत प्रसाद पटेल ने कहा है कि पूरे जिला में लगभग 215 छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। उप जिलाधिकारी जालौन गुलाब सिंह ने कहा की शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाएगा। अगर किसी छात्रा का हीमोग्लोबिन कम है तो उन छात्राओं को पूरक आहार भी दिया जाये। तभी तो उनका मन पढ़ाई में लगेगा और वह अपने परिवार समाज और देश के लिए कुछ कर सकेंगी। तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा है कि जो भी छात्राओं को शिक्षा के लिए जो भी सामग्री की आवश्यकता पड़े उनको उपलब्ध कराने के लिए हम हमेशा उनके साथ हैं। बीस छात्राये कस्तूरबा आवासीय विद्यालय तथा 18 छात्राएं सेठ बिंद्राबन इंटर कॉलेज की थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृज बल्लभ सिंह सेंगर ने कहा सभी छात्राये मन लगाकर पढ़ें और पढ़ाई में जो भी दिक्कतें आ रही हो वह हमें बताये। हम उन छात्राओं की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। कस्तूरबा गांधी आवासीयविद्यालय की वार्डन वंदना वर्मा ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं का लाभ उठाये और छात्राये मन लगाकर पढ़ाई करे। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल को स्मृति चिन्ह तथा शाल ओढ़ा कर सम्मा नित किया गया तहसील दार राजेश कुमार विश्व कर्मा को स्मृति चिन्ह तथा शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। विद्यालय में कार्यरत राजेंद्र कुमार गुप्ता को स्मृति चिन्ह तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किये गये मौजूद छात्राये को किट पाकर खुश नजर आई।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126