किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के प्रति सपाजनों ने ब्यक्त की शोकसंवेदना

गांधी मार्केट गांधी प्रतिमा के नीचे ब्यक्त की संवेदना
उरई (जालौन)। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने गांधी मार्केट स्थित गांधी चबूतरा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और किसान आंदोलन में शहादत देने वाले किसानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार से सभी शहीद किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की।
इस मौके पर उरई-जालौन विधानसभा क्षेत्र से प्रवलदावेदार कैप्टन रमाशंकर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के डर से केन्द्र की सरकार किसानों विरोधी तीनों काले कानून वापस लेने की बात कही है जबकि विल वापसी की मांग को लेकर किसान एक वर्ष से आंदोलनरत है तब इस बिल को वापस लेने की बात केंद्र सरकार द्वारा नहीं की गयी अब जब कि प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने तो बिल वापस लेने की घोषणा की जा रही है। इस मौके पर प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव, सबीउद्दीन महासचिव,अनिरुद्ध द्विवेदी नगर उपाध्यक्ष, अनुज यादव मदारीपुर प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी, सौरव यादव सेंटू प्रदेश सचिव यूवजनसभा, धीरेन्द्र सनी प्रदेशसचिव छात्र सभा, आकाश सोनी नगर अध्यक्ष युव जनसभा,आशु विश्वास जिला सचिव लोहिया वाहिनी, दीपक रावत जिला सचिव समाजवादी छात्र सभा, शुभम रावत नगर सचिव समाजवादी छात्र सभा, शिवम विश्वकर्मा, मुकेश श्रीवास विजय वर्मा, अजय प्रकाश, महेंद्र श्रीवास, डीपी सर, ओपी श्रीवास, राजा सिंह सहित तमाम समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।