किसान एवं श्रमिक विरोधी विधेयकों का विरोध जताया सपा ने

कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौपा प्रशासन को
उरई(जालौन)। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव के नेतृत्व में आज दर्जनों सपाईयों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर भाजपा सरकार द्वारा लाये गये किसान एवं श्रमिक विरोधी विधेयकों का विरोध करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासन को भेंट किया। सपा नेताओं ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की नीतियों से किसान और श्रमिकों के हितों को गहरा आघात लग रहा है। सरकार की इन नीतियों से कारपोरेट घरानों को ही फायदा होगा जबकि किसानों और श्रमिकों को बदहाली और बढ़ेगी।सपा इस कानून को वापस लिये जाने की मांग राज्यपाल से करती है जिससे किसानों और श्रमिकों का हित हो सके। धरना प्रर्दशन में प्रमुख रूप से उरई विधानसभा महासचिव संतोष कोरी जीनू, वीरेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष, फरहत उल्ला जिलाध्यक्ष सपा लोहिया वाहिनी, महेश विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा, अतर सिंह राठौर, मानसिंह वर्मा, शिवराम कुशवाहा, शबीउददीन, वेदप्रकाश यादव, अरसद कादरी सहित दर्जनों सपाई मौजूद रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126