किसान विरोधी तीनों अध्यादेश वापस लेने की मांग उठाई भाकियू (भानू) ने

राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौपा
उरई(जालौन)। भारतीय किसान यूनियन (भानू) के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में मण्डल झांसी अध्यक्ष पीएन द्विवेदी, महेंद्र कुमार, मदन यादव, जितेंद्र कुमार जिला उपाध्यक्ष, जयपाल, विवेक पटेल, जिला महासचिव मदन यादव नगर अध्यक्ष नागेंद्र कुलश्रेष्ठ, जिला सचिव राहुल द्विवेदी, तहसील कालपी सचिव जयसिंह पाल आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को भेंट किया। भाकियू संगठन के लोगों ने ज्ञापन भेज कर मांग की हैं कि किसान विरोधी तीनों अध्यादेश वापस लिए जाये तथा देश हित में दो बच्चों का कानून लागू की भी मांग को रखा। किसान नेताओं का कहना है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश है कि फसल का दाम उत्पादन लागत में पचास प्रतिशत लाभांश जोड़कर तय किया जाये, इस सिफारिश को लागू करने की भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी की घोषणा को देखते हुए किसानों ने जमकर वोट किया था। परिणाम स्वरूप भाजपा की पूरण बहुमत की केन्द्र सरकार बनी अब सरकार किसान विरोधी अध्यादेश लागू कर रही है। संगठन ने सरकार से मांग की है कि किसान विरोधी कानूनों को वापस लिया जाये और हम दो हमारे दो के नारे के साथ दो बच्चों का कानून लागू करने की मांग करता है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126