कुंए में गिरने से रिटायर्ड फौजी की मौत

जिला अस्पताल मे मौजूद म्रतक के परिजन

उरई (जालौन): कुठौंद थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम विजवाहा निवासी रिटायर्ड फौजी रामबाबू 52 पुत्र बालाराम गांव के अंदर सुबह बकरी चरा रहे थे इसी दौरान बकरी इधर-उधर भागने लगी जिसे पकडने का प्रयास कर रहे थे अचानक पास में बने कुंए के अंदर गिर जाने घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बारे मृतक के पुत्र दिनेश ने बताया कि घर से बकरी छूट कर निकल आयी थी जिसे पकड़ने का प्रयास कर रहे थे तभी अचानक कुंए में गिर तो घटना की सूचना कुठौंद थाना पुलिस को दी और गांव वालों की मदद से बाहर निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां कर हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने गवालियर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया जिनको ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126