कुएं में गिरी गाय को ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद निकाला

उरई (जालौन)। रामपुरा विकास खण्ड क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम पंचायत सिद्धपुरा में गाय के अचानक कुआं में गिर जाने की खबर लगते ही गांव के लोगों की भारी मशकत के वाद कुआं में से गाय निकाली जा सकी। कुआं में गेस बनने की संभावना को देखते हुए गेस तो नहीं बन रही इसको चेक करने के उपरांत कुआं में रामनरेश भदौरिया , अरविंद भदौरिया ने कुआं में धंस कर गाय को निकाला। इस मौके पर करणी सेना भारत के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सतीश भदौरिया ग्राम प्रधान, प्रतीनीधी जगराम दौहरे लेखपाल कुंवर सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहेकी खबर लगते ही गांव के लोग मौके पर जमा हो गये और लोगों को गाय को बाहर निकलने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी तब कहीं गाय को कुआं से बाहर निकाला जा सका। कुआं में गेस बनने की संभावना को देखते हुए गेस तो नहीं बन रही इसको चेक करने के उपरांत कुआं में रामनरेश भदौरिया, अरविंद भदौरिया ने कुआं के अंदर घुस कर गाय को निकाला। इस मौके पर करणी सेना भारत के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सतीश भदौरिया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगराम दोहरे, लेखपाल कुंवर सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126