कुदारी की सड़क खोल रही है विकास की पोल

सड़क में इतना दलदल की चलना मुश्किल

विकाश खण्ड कोंच की ग्राम पंचायत कुदारी कोंच में नहीं निकाल सकते कोई भी वाहन। क्योंकि जो की मेन रास्ता है उसमे अभी तक कोई भी पक्का कार्य नहीं किया गया। वीरेंद्र सिंह प्रधान का कहना है कि जब बजट आएगा तब हो जाएगा। जबकि दस वर्षों से प्रधान है और बजट नहीं आया अभी तक। जबकि पैसा भी निकाल लिया गया और कार्य भी नहीं हुआ। लगभग कई लाखों का गबन कर चुके प्रधान ओर सचिव प्रताप सिंह के मकान से लेकर करन सिंह परिहार के मकान तक है और जो कच्चा रास्ता है उसी में सरकारी हैडपम्प का पानी भी डाल दिया गया है। नाली भी नहीं है आम लोगों को पैदल निकलना भी दुश्वार है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126