उरई (जालौन)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने की घोषणा को सपा नेता एवं उरई-जालौन विधानसभा क्षेत्र से प्रवलदावेदार कैप्टन रमाशंकर सिंह ने अनौपचारिक भेंट वार्ता के दौरान कहा कि छलावा बताया है। प्रधानमंत्री की इस घोषणा को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा सिर्फ छलावा है। यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार के पतन व सपा के सत्ता में आने की स्थिति बनती देख प्रधानमंत्री ने यूपी में सरकार बचाने की आखिरी कोशिश की है लेकिन किसान इनकी झूठ की कुटिल राजनीति को बखूबी जानती है और किसान इनके झांसे में आने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि कानून रद्द कर भाजपा यूपी में अपनी सरकार बनाना चाहती है भाजपा सरकार ने बुलेट से किसानों को साफ करने का जो खेल खेला है, अब किसान बैलेट से सरकार को साफ कर इसका जबाब देगी और यूपी में सपा की सरकार बनने पर शहीद किसानों को सम्मान देकर उनके परिवार की हर स्तर पर मदद की जायेगी। कैप्टन रमाशंकर सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही असली मालिक है। कृषि बिलों पर मोदी सरकार के यू टर्न ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि अन्नदाता ट्रैक्टरों से सिर्फ खेत ही नहीं जोतते बल्कि बड़े से बड़े महाबलियों के गुरूर को भी जोत देते हैं। प्रभु के इस निर्णय से स्थिति तो उन भक्तों की खराब है जो कल तक किसानों को देशद्रोही और खालिस्तानी बताने में तुले थे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.