कृषि कानून रद्द करने के फैसला का बॉलीवुड सेलेब्स ने किया स्वागत

यंग भारत ब्यूरो
लगभग पिछले एक साल से ज्यादा समय से किसान केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। देश के कोने-कोने में कृषि कानून का विरोध किया जा रहा है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक जयंती के मौके पर तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार के इस फैसले की घोषणा का फिल्म जगत की कई हस्तियों ने स्वागत किया है। सोनू सूद, उर्मिला मातोंडकर, तापसी पन्नू, गुल पनाग, सयानी गुप्ता, दिव्येंदु शर्मा, हर्षदीप कौर सहित कई सेलेब्स ने कानूनों को वापस लेने पर खुशी व्यक्त की है। इस मुद्दे पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज लगातार अपनी राय रख रहे हैं।
कई कलाकारों ने किसानों के प्रति सम्मान व्यक्त किया तो कइयों ने पीएम मोदी का आभार जताया और कहा कि इस प्रकाश पर्व  के अवसर पर पीएम का यह कदम काफी सरहानीय है। कुछ लोगों ने किसानों को बधाई देते हुए प्रतिक्रिया दी।
सोनू सूद ने इसे बताया और कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। अभिनेता ने शांतिपूर्ण विरोध के माध्यम से मांगों को उठाने के लिए भी किसानों की भी प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि वे त्योहार मनाने के लिए अपने घरों में लौट सकते हैं।
तापसी पन्नू ने जाहिर की ख़ुशी 
शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर ने किसानों के दृढ़ संकल्प की सराहना की, और किसानों को बधाई देते हुए ‘किसान आंदोलन जिंदाबाद’ का नारा दिया।
हशदीप कौर ने कहा कि गुरु पूरब पर इससे ‘बेहतर उपहार’ नहीं हो सकता।
दिव्येंदु ने इसे ‘अच्छा फैसला’ बताया और किसानों की ‘बड़ी जीत’ के लिए सरकार को धन्यवाद दिया।
सयानी गुप्ता ने किसानों को बधाई दी
गुल पनाग ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126