कृषि पर आधारित बुन्देलखण्ड को मिली बड़ी उपलब्धि

पीएम ने केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कॉलेज और प्रशासनिक भवनों का उद्घाटन किया
किसानों को उत्पादक के साथ उद्यमी बनाने का लक्ष्य
मोदी ने कहा- चारों दिशाओं में गूंजेगा ‘जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान’
कहा कि कृषि में स्टार्टअप के नए-नए रास्ते खुल रहे हैं, इसका लाभ उठाएं किसान
उत्तर प्रदेश के झांसी में शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कॉलेज और प्रशासन भवनों का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम वर्चुअल तकनीक के माध्यम से अयोजित किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए अब झांसी का यह कृषि विश्वविद्यालय पूरी ताकत लगा देगा, एक नया अध्याय लिखेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि कभी रानी लक्ष्मीबाई ने बुंदेलखंड की धरती पर गर्जना की थी- मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी। आज एक नई गर्जना की आवश्यकता है, मेरी झांसी-मेरा बुंदेलखंड। उन्होंने कहा यह तो तय है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए कृषि की बहुत बड़ी भूमिका की है। उन्होंने कहा कि कृषि में स्टार्टअप के नए-नए रास्ते खुल रहे हैं। अब तो बीज से लेकर बाजार भी तकनीक पर आधारित हैं। कृषि क्षेत्र में भी अब तकनीक के प्रयोग से फसल में इजाफा होने से किसान भी पहले से बेहतर की स्थिति में हैं।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126