केंद्रीय मंत्री की एसएसपी को खुली चेतावनी, कहा-व्यापारी पलायन करेगा तो पुलिस भी जाएगी

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के मोरना में तीन दिन पूर्व हुई दवा व्यापारी की हत्या के बाद क्षेत्र के व्यापारियों का पुलिस से भरोसा उठता नजर आ रहा है. व्यापारी अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं, जिसके चलते आज मोरना क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा बाजारों में अपनी संपत्ति बेचने के पोस्टर लगाए गए. व्यापारियों के पलायन की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है.

स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने जहां मृतक दवा व्यापारी के परिवार को सांत्वना दी तो वहीं व्यापारियों के बीच पहुंचकर उन्हें भरोसा दिलाते हुए एसएसपी को आड़े हाथ लेते हुए चेतावनी दे डाली कि यदि जनपद का व्यापारी बदमाशों के डर से पलायन करेगा तो पूरी पुलिस को भी मुजफ्फरनगर से पलायन करना होगा.

मृतक दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल के घर सांत्वना देने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने व्यापारियों की पीड़ा सुन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मामले से अवगत कराने की बात कही. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया.

व्यापारियों और पत्रकारों से रूबरू हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं. व्यापारियों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी घट चुकी हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से देखूंगा. उन्होंने कहा कि जनपद में बहुत दिनों से माहौल ठीक था, लेकिन इस तरह की घटनाओं की शुरूआत होना हम सभी के लिए चिंता की बात है. कोई भी हो, ऐसी सख्त कार्रवाई होगी कि शायद इस क्षेत्र में दोबारा इस तरह की घटना न हो.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126