कैमिकल से अवैध शराब बनाने वाले चार गिरफ्तार

चार हजार लीटर कैमिकल, नकली रेपर, बोतलें बरामद
उरई। एट थाना पुलिस व एसआेजी टीम को बड़ी सफलता हांथ लगी है। पुलिस ने कैमिकल के जरिए नकली शराब बनाने वाले अन्र्तरजनपदीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार हजार लीटर कैमिकल बरामद किया है। इसके साथ ही नकली शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद किये गये है। पकड़े गये आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डा.अवधेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एट थाना पुलिस व एसआेजी टीम अपराधियों की धर पकड़ के लिये क्षेत्र मे चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के हाइवे से हरदोई गूजर जाने वाले मार्ग पर कुछ व्यक्ति अवैध शराब बनाने का कैमिकल ले जा रहे है। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रेलवे क्रांसिग के पास धर्मेन्द्र राजपूत पुत्र महेश्वरी राजपूत निवासी ग्राम बम्हौरी हाल निवासी इन्द्रानगर उरई, साहिल प्रजापति उर्फ रणधीर कुमार पुत्र रघुनाथ प्रसाद निवासी पिपरांया, राकेश शिवहरे पुत्र मैथलीशरण शिवहरे निवासी खण्डेराव जालौन हाल निवासी रामनगर जिला ग्वालियर, राजू शुक्ला उर्फ विश्वानंद शुक्ला पुत्र गोविन्द बिहारी निवासी महेवा मंदिर के पास थाना बखेवर जनपद इटावा को कैमिकल सहित गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही पर चार हजार लीटर कैमिकल, दो हजार खाली क्वार्टर, 5 पेटी अर्धनिर्मित देशी शराब, 35 बंडल नकली रेपर सहित एक कार व बाईक बरामद की है। पकड़े गये आरोपियों मे धर्मेन्द्र राजपूत का आपराधिक इतिहास है। जिसके विरूद्ध आधा दर्जन मामले दर्ज है। वहीं राकेश शिवहरे के विरूद्ध भी लगभग एक दर्जन मामले दर्ज है। सफलता हासिल करने वाली टीम मे एट थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभारी एसआेजी, एसआई गणेश प्रसाद मिश्रा, चंदन पाण्डेय, कान्स्टेबिल शैलेन्द्र चौबे, समीर, अनुज कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126