कॉस्मेटिक की गोदाम में मिली अपहृत किशोरी

औरैया: कस्बे के एक मोहल्ले से अपह्त किशोरी एक कॉस्मेटिक के गोदाम में सुबह मिल गई। जिसे सीएचसी ले जाया गया। बाद में मेडिकल के लिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर आरोपित युवक के खिलाफ अपहरण के आरोप में मामला दर्ज किया है।
कस्बा निवासी किशोरी सोमवार दोपहर करीब एक बजे लापता हो गई। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी तब उसकी तलाश की जाने लगी। आसपास लोगों से पूछतांछ की गई। मगर उसका कहीं पता नहीं चला। तलाश करते हुए कस्बे में ही कॉस्मेटिक की एक गोदाम में पहुंचे। तब उसकी चप्पल, चुनरी, और पानी के पाउच मिले। हर जगह निराश होने पर पीड़ित पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोदाम की तलाशी ली। गोदाम में किशोरी मिल गई। परिजनों का आरोप है कि यहां पर आरोपित युवक भी मौजूद था। उसी ने रातभर गोदाम में रखा। थाना प्रभारी तारिक खान का कहना है कि किशोरी मिल गई है। परिजनों के बयान पर फिलहाल अपहरण करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126