कोंच के सट्टा किंग “नाजा” पर हो रही है जमकर धनवर्षा

मेरे ऊपर है बड़ो-बड़ो का हांथ, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता- नाजा
खेड़ा चौकी के पूर्व प्रभारी भुगत चुके हैं मेरे विरोध का अंजाम
मैने कई दरोगाओं का बजा दिया है बाजा- सट्टा किंग नाजा
उरई(जालौन): कोंच का बदनाम सट्टा माफिया जो जयप्रकाश नगर मे स्टेट बैंक के पास खुलेआम सट्टा कराता है जिससे उसे प्रतिदिन हो रही है मोटी कमाई। हालांकि तमाम सट्टा खिलाड़ी जहां अपना सबकुछ गवांकर परिवार को भिकारी बना रहे हैं। वहीं सट्टे के काले धंधे में लगा सट्टा किंग नाजा और उसके गिरोह के शातिर लोग जमकर पैसा कमा रहे हैं।
इस गिरोह का सट्टा कारोबार काफी विस्तार ले चुका है। इसके खास गुर्गों में इसरार, राधे पुत्र कल्ला कुरेशी, ताहिर आदि एक दर्जन लोग इस गंदे काम से जुड़कर काली कमाई करने को अंजाम दे रहे हैं। चर्चा तो यह भी है कि इस गिरोह के प्रत्येक व्यक्ति को लगभग दस हजार रुपए रोज की कमाई हो जाती है। नाजा बड़े गर्व के साथ कहता है कि पुलिस की मजाल नहीं है कि मुझ पर हाथ डाले। न ही पुलिस मेरे किसी गुर्गे का मुह खुलवा सकती है। मेरी पहुंच तगड़ी है। खेड़ा चौकी के पूर्व प्रभारी ने मेरा विरोध करने की कोशिश की थी तो उनका कोंच से पत्ता ही साफ हो गया। यदि कोई अन्य हमारे सट्टे के धंधे का विरोध करेगा तो उसका भी यही अंजाम होगा।