उरई: जनपद के कोंच तहसील में एक अधेड़ की लाश खेतों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। परिवार और आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या कर घर से कुछ दूर पर लाश को खेतों में फेंक दिया। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और फोरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने मौके का मुआयना कर जांच और जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश अधिनस्तो को दिया है। मृतक का नाम इसहाक कुरेशी निवासी कसाई मोहल्ला के निकट रहता था। सुबह सुबह जैसे ही खेत मे लाश पड़ी होने की सूचना मिली तो कोतवाल इमरान खान एवम सी.ओ. कोंच आर.पी. सिंह ने तत्काल मौके पर जाकर छानबीन शुरू कर दी। सी.ओ. राजीव प्रताप सिंह ने यंग भारत को बताया कि मृतक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई हो ऐसा प्रतीत होता है। क्योंकि लाश के पास खून वगेरह पड़ा नहीं मिला। फिलहाल अतिशीघ्र इस हत्या का खुलासा करेंगे।