कोंच में बस स्टैंड रहेगा यथावत- देवेंद्र सिंह

बस स्टैंड हटाने की चर्चाओं को भ्रामक बताया
उरई: कोंच बस स्टैंड हटाए जाने की भ्रामक खबर का खंडन करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह ने कहा कि कोंच बस स्टैंड नहीं हटाया जाएगा।
आज होटल आशीर्वाद में भाजपा नगर अध्यक्ष कोच सुनील लोहिया की उपस्थिति में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला पंचायत जालौन के अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह ने कहा जिला पंचायत की भूमि पर पालिका द्वारा संचालित कोंच का बस स्टैंड यथावत बना रहेगा। शासन के निर्देश पर जिला पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जों को हटाए जा रहा है। और जिला पंचायत की खाली पड़ी भूमि का सदुपयोग करते हुए उनके विकास की कार्य योजना बनाई जा रही है। इसी के तहत गत दिवस सीडीओ के नेतृत्व में जिला पंचायत के अधिकारियों ने बस स्टैंड के पास खाली पड़ी भूमि का निरीक्षण किया। यहां मार्केट बनाए जाने की योजना है। बस स्टैंड हटाए जाने की खबर भ्रामक है नगर हित सर्वोपरि है। बस स्टैंड यथावत बना रहेगा जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह की इस घोषणा की नगर में भूर भूर प्रशंसा हो रही है। नगर के सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, व्यापारियों, पत्रकारों व आम नागरिकों ने उनकी इस घोषणा का स्वागत किया है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126