कोंच में विद्युत विभाग लापता

फरियादी पस्त विद्युत विभाग के अधिकारी मस्त
उपकेंद्र विद्युत विभाग कोंच का बोर्ड न लगा होने से जनता होती है परेशान पता ही नहीं चलता कि विद्युत कार्यालय है या कुछ और
उमस भरी गर्मी में घंटो हो रही विद्युत कटौती से नगरवासी हुए परेशान
लोग अधिकारियों से मिलने के लिए लगाते हैं विद्युत कार्यालय के चक्कर लेकिन अधिकारी रहते हैं नदारद
कोंच से पवन याज्ञिक और संजय गोस्वामी की रिपोर्ट
उरई(जालौन): जनपद के कोंच नगर में एक तरफ जहां लोग कोरोना जैसी महामारी के चलते इस सड़ी गर्मी घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं। तो वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग की ताबड़तोड़ कटौती लोगों को घर में नही रहने दे रही है। अर्थात बुंदेलखंडी भाषा में कहा जाए तो कोरोना घर से बाहर नही निकलने दे रहा है और विद्युत घर में नहीं रहने दे रही है l किसी प्रकार की जानकारी के लिए जब उपकेंद्र कोंच जाते हैं तो पता ही नहीं चलता कि यह कौन सा कार्यालय है न कोई नाम और न ही कोई बोर्डI यहां तक कि विद्युत विभाग कोंच में तैनात अधिकारी भी समय पर कार्यालय नही पहुंचते है। जबकि उनके इंतजार में बैठे फरियादी थक हार कर वापिस लौटने को मजबूर हो जाते हैं l इस संबंध में जब यंग भारत के रिपोर्टर द्वारा जानकारी ली गई तो एस डी ओ कोंच ने बताया कि अभी काम चल रहा है। जल्द ही बोर्ड लगा दिया जाएगा एवं अन्य कोई संतुष्टि जनक जवाब नही दे पाए l विद्युत विभाग की खस्ताहाल हालत तो कोरोना जैसी महामारी को भी मजाक बनाने में लगी है क्योंकि कार्यालय में आने वाले फरियादी से लेकर करमचारी न तो खुद मास्क लगाते है और न ही किसी को मास्क लगाने की हिदायत देते है। ऐसे में विभाग में तैनात अधिकारी इतनी घातक बीमारी को गंभीरता से न लेकर और बढ़ावा दे रहे हैं l
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126