कोतवाली कालपी में चौकीदारों की बैठक संपन्न

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

कालपी(जालौन): कोतवाली कालपी मे रविवार को ग्राम सभा के चौकीदारों की मीटिंग संपन्न हुई। मीटिंग में उनकी समस्याओं को सुना गया और ग्राम सभाओं की समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। जिसमें चौकीदारों ने बताया नालियों को लेकर जमीनों का विवाद चल रहा है और गांव में शराब अधिक पीते हैं इसलिए झगड़े होते हैंl चौकीदारों को बताया गया कि छोटे-मोटे झगड़े या अवैध शराब बिक रही हो या सट्टा हो रहा हो उसकी गोपनीय सूचनाएं दे जिससे उन पर कार्यवाही की जा सकेl गांव में कोई मजबूर गरीब बगैर खाना से अगर परेशान है उसे खाने की व्यवस्था कराई जाएगी l सूखा राशन दिलाया जाएगा l कोई ऐसी गंभीर बीमारी से परेशान है जो बगैर पैसा इलाज नहीं कराया पा रहा है उसकी भी व्यवस्था कराई जाएगी l गांव की सभी समस्याओं के बारे में जो अचानक समस्याएं पैदा हो जाती है उनको तुरंत आप थाने को सूचित करें प्रधानी का चुनाव आ गया है उसमें भी जो भी प्रधान चुनाव लड़ने की तैयारी में है उनके नाम भी तैयार कर ले अगली मीटिंग में थाने पर लेकर आएंगे उन्हें रजिस्टर में अंकित किया जाएगा।इस अवसर पर बडी़ सख्यां में चौकीदार उपस्थित रहे हैं l

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126