कोतवाल की सूझ-बूझ से शहर का माहौल बिगडऩे से बचा

काशीराम कॉलोनी स्थित देवी प्रतिमा खंडित होने के बाद उडऩे लगी थीं अफवाहें

कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर की छानबीन, अफवाहों पर लगाया विराम

उरई(एसएनबी)। उरई कोतवाल की सूझबृूझ के कारण शनिवार को शहर का माहौल खराब होने से बच गया। शहर के कोंच रोड स्थित काशीराम कॉलोनी में एक देवी प्रतिमा को खंडित हो गई। इसे लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी कई तरह की अफवाहें शुरू हो गईं। मौके पर पहुंचे कोतवाल ने छानबीन की तो पता चला कि यह किसी अराजक तत्व का काम नहीं है, बल्कि मंदिर की ईंट गिरने से मूर्ति खंडित हुई है। इसके बाद अफवाहों पर विराम लग गया आेर कोतवाल व सीआे ने अपनी मौजूदगी में दूसरी प्रतिमा को मंदिर में स्थापित कराया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह काशीराम कॉलोनी में स्थित देवी मंदिर की मूर्ति कुछ दिनों पहले खंडित हो गई थी। जिसके बाद शहर कोतवाल जेपी पाल ने वहां पर दूसरी मूर्ति की स्थापना कराई थी। शनिवार की सुबह एक बार फिर से यह मूर्ति खंडित हो गई। जब वहां पूजा करने गए भक्तों ने यह देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। थेाड़ी ही देर में कॉलोनी के बाश्ंिादों से लेकर सोशल मीडिया तक में यह अफवाहें उडऩे लगीं कि किसी अराजक तत्व ने प्रतिमा को खंडित कर दिया है। कुछ दिनों में अंतराल में दो बार मूर्ति खंडित होने की खबर से उरई कोतवाल जेपी पाल ने तत्काल सक्रियता दिखाई। वह सीआे सिटी संतोष कुमार व फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। जिसमें उन्होंने पाया कि मंदिर मे निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान ईंट गिर जाने की वजह से प्रतिमा खंडित हो गई है। कोतवाल जेपी पाल की इस सक्रियता व सूझ—बूझ के चलते शहर का माहौल खराब होने से बच गया। इसके बाद शहर कोतवाल ने अपनी मौजूदगी में नई प्रतिमा को स्थापित कराया। वहीं कॉलोनी निवासी विकास, रफीक, अखिलेश द्विवेदी, अमित द्विवेदी, राजेश बादल, दीपू वर्मा आदि ने उन्हें प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मंदिर की मूर्ति ईंट गिर जाने के कारण खंडित हो गई है। इस बारे में शहर कोतवाल जेपी पाल ने कहा कि मंदिर की ईंट गिरने के कारण मूर्ति खंडित हो गई थी। जिसे दोबारा से स्थापित करा दिया गया है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126